गूगल वेब स्टोरी से पैसा कैसे कमाए यह जानने से पहले हम पहले जान लेते है की web stories क्या है?
गूगल web stories गूगल का एक टूल है जिसकी मदद से हम visual stories को create कर सकते है जो हमें मोबाइल में show होती है web stories में हम इमेज और text का use करते है।
आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है और उस वेबसाइट पर गूगल adsense का approval है तो गूगल adsense की ऐड लगाकर web stories से पैसे कमा सकते है।
affiliate मार्केटिंग में हम प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और उसका लिंक देते है अगर उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो हमें कमीशन मिलती है।
आपकी web stories पर ट्रैफिक आएगा और उसके द्वारा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा जिससे ब्लॉग पर लगाए गए ऐड पर क्लिक आएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है।