आपके दिमाक मे ये बात जरूर आती होंगी की वेबसाइट ट्रैफिक डाउन क्यों होता है आपके सारे सवालों के ज़वाब आपको हम देंगे। आइये हम आगे बढ़ते है और सारी जानकारी प्राप्त करते है दोस्तों हम आपको बताते है Top 5 reason website traffic down hone ke वेब ट्रैफिक एक वेबसाइट के लिए उसके users द्वारा भेजे गये और प्राप्त किये गये डाटा की राशि है।
यह इंटरनेट ट्रफिक का सबसे बड़ा हिस्सा है जो उसके यूजर द्वारा खोला गया हो इसको देख कर उस site की रैंकिंग का पता लगाते है।
Top 5 reasons website traffic down hone ke
दोस्तों हर कोई अपने business को बढ़ाना चाहता है, इसके लिए उसे traffic की जरुरत होती है इसलिये वेबसाइट का टॉप रैंकिंग पे आना कामयाबी की सबसे बड़ी चाबी मानी जाती है।
आपकी वेबसाइट को search traffic ही सक्सेस की ऊंचाईयो पर ले जाता है। दोस्तों जब आप top पर चलते- चलते सबसे नीचे आने लगते है आपकी ranking कम हो जाती है तो आप सोचते है ऐसा क्या हो गया, तो दोस्तों आज आपको टॉप 5 reason बताने वाला हूँ, आइये हम जानते है top 5 reason website traffic down hone ke है।
गूगल updates
दोस्तों जब भी कभी google updates लता है तो ट्रैफिक मे बदलाव आ ही जाता है अपनी वेबसाइट को टॉप पर रखने के लिए हमें गूगल के अकॉर्डिंग चलना पढता है।
ये time time पे इसलिए updates करते रहते है क्योकि जो वेबसाइट गलत तरीके से रैंक हुई होती है गूगल उसको punish करता है।
इसलिये कभी -कभी आप search engin पे first पे रहते हुये अचानक से सबसे नीचे आ जाते है इसलिये हमेशा इनकी updates पर ध्यान रखे और उसके अनुसार आप भी अपने website में बदलाव करते रहे।
जब भी वेबसाइट में new algorithm आएगा, आपकी वेबसाइट की रैंकिंग up dwon होंगी। जससे आपका oraganic ट्रैफिक जीरो भी हो सकता है।
Duplicate content
किसी एक वेबसाइट का same कॉन्टेट कई जगह पर होने से डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम आती है। इससे search ranking पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
अगर आप जानबूझकर किसी वेबसाइट का कंटेंट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते है तो गूगल वेबसाइट कि search ranking कम कर देता है।
अगर आप जानबूझकर ऐसा करते है और आपकी साइट पर बहुत ज्यादा डुबलीकेट content की प्रॉब्लम आएगी और आपकी आपकी वेबसाइट ranking कम हो जाती है।
साइट पेनल्टी
Penalty का मलतब होता है search इंजिन द्वारा, विभिन्न कारणों की वजह से ब्लॉग को पूरी तरह से अपने search इंजन से हटाना या कुछ ब्लॉग पोस्ट को search नंबर से हटा कर लास्ट मे रखना होता है।
google अपने तरीके से कभी भी कोई भी penalty दे कर ,उनका नुकसान कर सकता है। उसकी पेनल्टी का कोई time नहीं होता है। साइट penalty भी बहुत बड़ा कारण होता है जिससे वेबसाइट ट्रैफिक down होता रहता है। और आपकी रैंकिंग अपने आप कम हो जाती है।
google बहुत शातिर होता है हर तरह की गलती की एक्टिविटी अपनाने वाले वेबमास्टर्स को अलग – अलग नाम से अपडेट निकाल के दंड देता है। वैसे देखा जाये तो इसके कई कारण हो सकते है।
जैसे – Keyword stuffing करना, ओवर optimized anchor link text को बनाना, कई सारे errors एक साथ आना और उनका सही redirection ना हो पाना, वेबसाइट भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा की वेबसाइट पर ब्लाकिंग बनाना, high bounce rate का बढ़ना आदि का होना भी इसका मुख्य कारण हो सकता है।
ज्यादा bad backlinks होने पर भी google आपको penalty देता है। कभी कभी तो ये आपकी वेबसाइट को search बार से ब्लैकलिस्ट ही कर देता है।
bad बैकलिंक्स
कई बार ऐसा होता है की हम कोई भी blacklink अपने ब्लॉग के लिये नहीं बनाते है लेकिन हमारे दुश्मन जो की हमारे competitors होते है वो बनाते है और वो हमारे ब्लाग का लिंक किसी spam site पर सबमिट करते है।
जिसकी वजह से हमारे ब्लाग पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है और हमारी site की ट्रफिक गिरने लगती है। बैकलिंक वो लिंक होती है जो किसी दूसरी site पर हमारी किसी पेज की लिंक add की गई हो, बढ़िया हाई qulity बैकलिंक से search इंजिन मे site की वैल्यू और ट्रस्ट बढ़ता।
कभी कभी हम किसी गलत साइट को देखते है जिससे हमारे वेबसाइट पर बुरा असर पड़ता है। दोस्तों मैंने तो कई ऐसे ही सर्विसेज भी देखी है, जो सिर्फ $10 मे आपके competitor की वेबसाइट पर thausands of bad links बना देते है।
इन blaklinks से आने वाला ट्रैफिक बहुत ज्यादा हानिकारक होता है, क्योंकि यह लिंक आपकी वेबसाइट पर unrelated ट्रैफिक लेकर आते है | जो आपकी website को ख़राब कर देते है। जिससे आपकी रैंकिंग कम हो जाती है।
Low क्वालिटी कंटेंट
यदि आप अपने ब्लाग पर low qulity content publish करते है तो ये भी ब्लाग को low रैंकिंग देते है। google वेबसाइट पर हमेशा high quality content को पसंद करता है और वो उन्ही ब्लाग को हाई रैंकिंग देता है जो हमेशा क्वालिटी कंटेंट publish करते है।
Low क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करने से आपकी seo रैंकिंग कम होती है जिसकी वजह से आपकी ट्रफिक कम होने लगती है। तो आपको हमेशा ये कोशिश करना चाहिए की अपने ब्लाग पर हमेशा केवल हाई क्वालिटी content ही पब्लिश करे।
केवल पोस्ट की संख्या बढ़ाने के लिये low क्वालिट आर्टिकल पब्लिश न करे भले ही आप 1 हफ्ते मे 1 ही आर्टिकल डाले पर हाई क्वालिटी का होना चाहिये, low क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश नहीं करना चाहिये।
इससे न आपको ट्रफिक मिलता है और न ही आपके ब्लाग की seo improve होती है तो ये वजह भी होती है आपके वेबसाइट ट्रफिक के dwon होने की।
अब आप काफ़ी हद तक समझ ही चुके होंगे, आपकी वेबसाइट की ट्रफिक कम होने का क्या करण है. एक छोटी सी गलती की वजह से ब्लाग की ट्रैफिक बहुत कम हो सकती है।
इसलिये हमेशा सोच समझ कर या किसी बड़े ब्लागर को follow करके ही अपना ब्लाग में change करे, और साइट की कंटेंट पॉलिसी को हमेशा फ़ॉलो करे, जिससे ब्लाग पर ट्रैफिक कम होने के चान्सेस कम होंगे।
एक बात का यहां पर ध्यान रखे कि आप कुछ भी changes करेंगे साइट मे उसका असर आपको तुरंत देखने को नहीं मिलेगा. अगर आप सोचे कि आज अपने कुछ अपडेट किया है।
और कल से आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगे अब आप काफ़ी हद तक समझ ही चुके होंगे. आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक कम होने का क्या कारण है। आशा करते है कि आपकी हमारी जानकारी अच्छी लगी होंगी |