Sbi small business loan कैसे ले?

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानगे की Sbi small business loan कैसे ले? लिए sbi loan कैसे ले? किसी भी काम को शुरू करने के लिए हमें पैसे ही जरुरत होती है जिसे हम अपने बिज़नेस में लगा सके और अपने बिज़नेस खड़ा कर सके।

इस समय नौकरी मिलना कितना मुश्किल हो चूका है ये तो आप जानते ही होंगे इसलिए हर कोई व्यक्ति बिज़नेस में अपना हाथ जमाना चाहता है जिसके पास पैसा होता है वह आसानी से पैसा लगा कर अपना बिज़नेस शुरू कर लेता है।

लेकिन बात करे उस व्यक्ति की जिसके पास पैसा नहीं होता वह व्यक्ति पैसे के लिए इधर उधर घूमता रहता है जब उसे पैसा नहीं मिलता तो वह लोन लेने की सोचता है जिसे लोन के बारे में पता होता है की लोन कैसे लेना है वह आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर देता है लेकिन जिसे नहीं पता होता वह लोगो से पूछता है और उसे पूरी इनफार्मेशन नहीं मिल पाती है।

Sbi small business loan कैसे ले?

इसी को देखते हुए sbi आपके लिए small बिज़नेस लोन लेकर आया है अगर आप छोटा बिज़नेस चलाते है तो आप अपने small बिज़नेस के लिए ये लोन ले सकते है।

आज हम सीखेंगे की छोटे बिज़नेस के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप कितना लोन ले सकते है लोन के लिए documents क्या लगेंगे तो चलिए देखते है।

sbi small business loan की बिशेषताए

Sbi आपको ये लोन केवल बिज़नेस के लिए ही देता है आपके पास current account होना चाहिए सेविंग account से काम नहीं चलेगा।

Sbi आपको अपने बिज़नेस के लिए दस लाख से अधिक लेकिन पच्चीस लाख से कम रूपये का लोन प्रोवाइड करता है।

लोन का ammount आपके current account के बारह महीने के औसत मासिक शेष का दस गुना लेकिन पच्चीस लाख से काम आपको दिया जायेगा।

आपके द्वारा लिया गया लोन आपको 60 महीने की अवधि में चुकाना होता है लोन के लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है लेकिन आपको चार्ज लोन लेने के बाद देना होता है जब आपको लोन मिल जाता है।

चार्ज का जो ammount है वो आपके लोन के ammount पर depend करता है अगर आपका लोन ammount कम है तो आपको कम चार्ज देना होगा अगर आपका लोन ammount ज्यादा है तो आपको ज्यादा ammount देना होगा।

जिसमे आपको comprising of processing fee, EM charges, documentation charges, Inspection coommitment charges और remittance charges देने होते है।

ध्यान रखिये आपको लोन के लिए पहले चार्ज नहीं देना है आपको लोन लेने के बाद ही चार्ज देना है।

Eligiblity for sbi small business loan

जिस बिज़नेस के लिए आप लोन लेना चाहते है आपको उस बिज़नेस के मालिक होना चाहिए वह बिज़नेस कम से कम पांच साल पुराना होना चाहिए और same लोकेशन पर होना चाहिए।

आपके current अकाउंट में दो सालो का transition अच्छा खासा होना चाहिए और बारह महीने में कम से कम एक लाख का transition चाहिए।

loan के लिए अप्लाई कैसे करे?

लोन को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर sbi small business loan सर्च करना है आपके सामने एक sbi बैंक का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

या आप sbi small business loan पर क्लिक करके आप डायरेक्ट sbi की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।

Sbi small business loan कैसे ले?

इसके बाद आप sbi के website पर पहुंच जाओगे और आपको ऊपर मेनू में बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उनमे से business पर क्लिक करना है।

Sbi small business loan कैसे ले?

इसके बाद आपको ऊपर मेनू में SME लिखा दिखाई देगा जैसे ही आप उस पर आप क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सरे option दिखाई देंगे जिसमे आपको निचे की तरफ simplified small business loan लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।

Sbi small business loan कैसे ले?

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन लिखे दिखाई देंगे Feature, Eligiblity, Assessment बारी बारी से इन पर क्लिक करके आपको ध्यान से पढ़ना है फिर इसके बाद आपको निचे नील कलर में apply now लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

Sbi small business loan कैसे ले?

जैसे ही आप apply now पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा इसमें आपको जो भी पूछा गया है भर देना है उसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

Sbi small business loan कैसे ले?

फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद बैंक से फॉर्म आएगा और आपको बैंक में बुलाया जायेगा जंहा आपसे आपके documents लिए जायेंगे और आपके लोन एप्लीकेशन और approved किया जायेगा जिसके बाद आपको लोन मिल जायेगा और आप अपना small बिज़नेस में पैसा लगा कर बड़ा कर सकते है।

आपके हमारी पोस्ट Sbi small business loan कैसे ले कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये काफी रिसर्च करने के बाद हम ये पोस्ट तैयार करते है आपकी एक कमेंट हमें मोटीवेट करती है।

Leave a Comment