sbi e mudra loan yojna hindi

sbi e मुद्रा लोन कैसे लें Sbi e mudra loan योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है यह योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आती है। e-mudra loan योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाता है।

इस योजना का लाभ गरीब परिवारों के लिए दिया जाता है, जो अपना खुद का छोटा या मध्यम व्यवसाय करना चाहते हैं। इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर ऑफर देता है।

इसके अतिरिक्त लोन प्रोसेसिंग फीस व लोन भुगतान की आसान किस्तों के साथ विकल्प भी दे देता है। e-mudra loan योजना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को 50000 तक लोन प्रोवाइड करता है।

इस लोन की लौटाने की अवधि 5 साल रखी गई है, यानी कि 60 महीने e-mudra लोन योजना में 9% प्रतिवर्ष की व्याज दर से लिए गए, लोन को लौटना होता है।

इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शुरुआत में 3 महीने तक कोई ब्याज नहीं लेती है। यानी कि आपको लोन लौटाने की अवधि 3 महीने प्लस करके 63 महीने हो जाती है।

इस लेख के जरिए हम आपको sbi e mudra loan लेने के लिए कैसे अप्लाई किया जाए? तथा किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? कौन-कौन से लोग इस e-mudra लोन योजना का लाभ ले सकते हैं?

इसके लिए आपको लेख में अंत तक बने रहना होगा। तो चलिए यह SBI E-मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

sbi e mudra loan शर्तें

एसबीआई e mudra loan sbi लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ निम्नलिखित शर्ते रखी हैं। जिनको पूरा करके आप एसबीआई E-mudra लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. sbi e mudra loan की भुगतान करने की अवधि 5 वर्ष है।
  2. एसबीआई E मुद्रा लोन लेने के तुरंत लोन लेने के लिए अधिकतम राशि की सीमा 50,000 रखी है। इस लोन योजना के तहत instant आप केवल अधिकतम 50000 या 50000 से नीचे तक लोन ले सकते हैं।
  3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह कहा गया है, कि sbi e mudra loan लेने के लिए खाता धारक का अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए, या फिर इससे अधिक तभी आप इस लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  4. E-mudra लोन लेने के लिए आपको micro entrepreneur की आवश्यकता होगी।
  5. E-mudra लोन की अधिकतम लोन की सीमा ₹100000 रखी गई है।
  6. जब भी आप इस योजना में 50,000 से अधिक लोन लेना चाहते हैं तो आपको आपकी नजदीकी SBI बैंक शाखा जाना होगा।

sbi e mudra loan documents

एसबीआई मुद्रा लोन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जैसे-

  1. sbi e mudra loan लेने वाले आवेदक का सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट की बैंक पासबुक होनी चाहिए।
  2. आवेदक द्वारा जो व्यवसाय शुरू किया जा रहा है उसका नाम तथा शुरू करने की तिथि इसके अतिरिक्त व कहां पर शुरू कर रहा है उसका पता होना चाहिए।
  3. आवेदक के अकाउंट से उसका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी की ई-मुद्रा लोन योजना में अप्लाई कर सकता है।
  4. इसके अतिरिक्त आवेदक किस समुदाय से तथा जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. आवेदक जहां व्यवसाय करना चाहता है, वहां की दुकान व घर के दस्तावेज इसके अतिरिक्त व्यवसाय का नामांकन प्रमाण पत्र होना चाहिए।

शर्तें-

  1. आवेदक कृषि के अतिरिक्त अन्य छेत्र से होना चाहिए तथा आवेदक के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। तभी इसमें अप्लाई किया जा सकता है।
  2. आवेदक का व्यवसाय छोटा होना चाहिए।
  3. आवेदक की आय 10 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवेदक का फाइनेंशली रिकॉर्ड सही होना चाहिए।

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई sbi

एसबीआई e-mudra लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट होना चाहिए। जो कि 6 महीने कम से कम पुराना होना चाहिए, तथा इसके अतिरिक्त एसबीआई e-mudra लोन में अधिकतम लोन राशि मात्र ₹100000 दी जाती है। जो कि छोटे व मध्यम व्यवसाय शुरू करने के लिए दी जाती है।

How to apply sbi e mudra loan offline

आवेदक e-mudra लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर e mudra form को डाउनलोड कर ले।

आवेदक के द्वारा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को बिना किसी भी हिचकिचाहट के साथ भर दे।

आवेदक UAIDI के माध्यम E-KYC के लिए आवेदन करें, ताकि लोन प्रोसेसिंग के लिए ओटीपी वेरीफिकेशन का चरण पूरा हो सके।

इसके भरे गए फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगाकर जहां पर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैं खाता है। वहां इसको जमा कर दें। इसके बाद वहां के कर्मचारी इस फॉर्म की आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे, जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अब आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा, SMS आने के बाद 1 महीने के अंदर अकाउंट में एसबीआई द्वारा पैसा भेज दिया जाएगा।

यह तो हो गई ऑफलाइन प्रक्रिया अब हम जानेंगे कि आखिर e-mudra लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं-

how to apply sbi e mudra loan online

E-mudra लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित चरणबद्ध तरीके से कर सकते हैं-

पहला स्टेप होता है कि आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपके सामने एसबीआई का पेज ओपन हो जाएगा उसी होम पेज पर एक आदर्श सर्विस का ऑप्शन दिया होगा, जिस पर क्लिक करके e mudra लिखकर सर्च करना है।

e mudra लिखकर सर्च करने के बाद आपके डेक्सटॉप पर एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर को डालना होगा।

मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को आपको डाल देना है। अब sumbit या next पर क्लिक कर देना।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा अकाउंट नंबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होना चाहिए।

फिर आप से पूछेगा कि आपको कितना लोन लेना है उस लोन राशि को डाल देना है। इसके बाद आपको proceed पर टैप करना है।

जब आप प्रोसीड पर क्लिक कर देंगे तब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है जैसे कि पैन कार्ड नंबर क्या है? आप की शैक्षिक योग्यता क्या है? तथा हाउस नंबर क्या है?

आपकी महीने की आय कितनी है? परिवार में कितने सदस्य हैं? आपकी कैटेगरी क्या है? इत्यादि जानकारीयों को भर देनी है। इसके बाद आपके सामने proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जब आप proceed ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, तब आप एक नए पेज पर फिर से आ जाएंगे जिसमें आप के व्यवसाय की जानकारी मांगेगा, आप जो व्यवसाय करना चाहते हैं उसकी जानकारी भर दे। भरने के बाद आप फिर से proceed पर क्लिक करें।

Proceed पर क्लिक करते ही आपने जितनी भी इंफॉर्मेशन भरी है, वह सब एक पेज में दिखाई देगी। यदि इनमें से भरी गई आपके द्वारा जानकारी गलत होती है, तो आप फिर से एडिट कर सकते हैं। यदि आपकी सभी भरी इंफॉर्मेशन सही है।

इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर डालने पर आपके रजिस्टर आधार मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को डालकर आपको e-sign करना होता है।

इसके बाद आपको फिर से प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा । स्वीकार किए गए आवेदन का प्रिंट अवश्य निकलवा लें।

e mudra loan interest rate क्या है?

SBI E-mudra लोन की ब्याज दर की याद बात करें तो SBI के निर्देशों के अनुसार ब्याज दर निर्धारित की जाती है। जैसे कि एसबीआई e-mudra लोन की ब्याज rate अधिकतम 12.35% तथा न्यूनतम 8.40% रखी गई है। इन ब्याज दरों का समय समय पर परिवर्तन भी होता रहता है।

Note – यदि आप टर्म एंड कंडीशन पढ़ना चाहते हैं तो तब आप proceed to this sign पर क्लिक कर दें, दी गई सारी टर्म एंड कंडीशन आपके सामने दिखाई देंगी।

1 thought on “sbi e mudra loan yojna hindi”

Leave a Comment