फोन को गरम होने से कैसे बचाये

जब हम अपने फ़ोन को चलते है तो हम देखते है कि हमारा फ़ोन गर्म होने लगता है गरम होने के साथ साथ उसकी परफॉरमेंस पर भी असर पढता है और फ़ोन स्लो चलने लगता है कभी कभी तो हैंग भी हो जाता है आप तो जानते ही है जब कोई फ़ोन स्लो चलता है तो हमें कितना गुस्सा अत है फ़ोन को फेकने का मन करता है और हम अपने फ़ोन को फेक भी नहीं सकते क्युकी हमने उस फ़ोन को खरीदने के लिए इतनी मेहनत जो की है चलिए आइये देखते है फोन को गरम होने से कैसे बचाये ताकि आपका फ़ोन फ़ास्ट वर्क करे।

सूरज की गर्मी

जी है हम बात कर रहे सूरज की गर्मी की जब हम अपने फ़ोन को सूरज की रोशनी में इस्तेमाल करते है तो फ़ोन के अंदर जो पार्ट्स वर्क करते है पहले से ही उन पर इतना लोड होता है जिसके कारण गरमा होने लगते है और आप सोने पर सुहागा कर देते है मेरा मतलब है पहले से गरम फ़ोन को सूरज की रोशनी में इस्तेमाल करके उसे और गरम कर देते है। तो अब से ध्यान रखना सूरज की रोशनी में फ़ोन को काम ही यूज़ करना नहीं तो आपका फ़ोन ब्लास्ट हो जायेगा अरे नहीं ब्लास्ट नहीं होगा मजाक था गरम हो जायेगा जिस पर ऑमलेट बना कर भी खा सकते है।

phone ko garam hone se kaise bachaye

फ़ोन का कवर

अब तक अपने सुना होगा की फ़ोन पर कवर लगाने से फ़ोन सुरक्षित रहता है सुरक्षित तो रहता ही है लेकिन साथ में गरम भी रहता है जी है अपने सही सुना लेकिन हम ये नहीं बोल रहे की आप अपने फ़ोन को कवर से बहार निकलकर चलाना चालू कर दीजिये हम ये बोल रहे की जब आप अपने फ़ोन से कोई हैवी टास्क जैसे गेमिंग एडिटिंग वीडियो रिकॉर्डिंग करे तो अपने फ़ोन को कवर से बहार निकल कर इस्तेमाल करें।

फ़ोन को अपडेट रखे

फ़ोन बनाने बाली कंपनी अपने फ़ोन के लिए हर महीने और साल भर में अपडेट भेजती रहती है जिससे आपके फ़ोन की परफॉरमेंस बनी रहती है तो अपने फ़ोन को समय पर अपडेट करना चालू कर दीजिये जिससे आपके फ़ोन के सॉफ्टवेयर में यदि कोई कमी होती है तो वो दूर हो जाये।

फ़ोन की बैटरी

जब आप अपने फ़ोन को चार्ज करते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे की जो चार्जर फ़ोन के साथ आया है उसी चार्जर से फ़ोन को चार्ज करे नहीं तो आपके फ़ोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ेगा और आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब हो जाएगी जिससे फ़ोन गरम होने की संमस्याओ का सामना आपको करना पढ़ सकता है आज कल मार्किट में फ़ोन ज्यादा वाट के चार्जर के साथ आते है अगर आप काम वाट पावर सप्लाई बैटरी को हाई वाट पावर चार्जर से चार्ज करोगे तो आपकी बैटरी ख़राब हो जाएगी।

Leave a Comment