मार्किट में आने बाला है OnePlus Nord ce 2 lite जाने फीचर

OnePlus Nord CE 2 के लाइट वर्जन OnePlus Nord CE 2 Lite के फीचर के बारे में सूत्रों से पता लगा है इस के लॉन्च के बारे में लगातार अफवाहे सुनने में आ रही हैं। कुछ लीक्स में इसके फीचर भी उजागर किए गए हैं। अब इस स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी एक ने लीक कर दिए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, फ़ोन में तीन कैमरा दिए जायेंगे और फ्रंट कैमरा में Sony IMX471 सेंसर दिया जाएगा। 

OnePlus Nord ce 2 lite

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट में आपको पीछे की तरफ तीन कैमरा देखने को मिल जाते है और फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। यह एक ओमनीविजन कैमरा हो सकता है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जिसमे Sony IMX471 सेंसर होगा। 

OnePlus Nord CE 2 Lite के बारे में इससे पहले आए लीक्स में इसकी बाकी फीचर भी सामने आ चुके है। अगर लीक्स की मानें oneplus nord ce 2 लाइट में 6.59 inch की full hd display होगी। हालांकि, display type के बारे में अभी तक कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है।

वनप्लस का यह फोन काम पैसो में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 gb storage capacity देखने को मिल सकती है।  

इस स्मार्टफोन की battery 5000 mah की हो सकती है जिसके साथ 33 वाट fast charging का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। operating system के बारे में कहा गया है कि फोन out of the box Android 11 के साथ आएगा जिस पर OxygenOS की स्किन होगी। फोन एक मिडरेंज डिवाइस होगा और इसकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

हालांकि, वन प्लस की ओर से अभी तक इसकी स्पेसिफिकेशन्स या कीमत के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। चूंकि फोन के लीक्स हर दिन सामने आ रहे हैं इसलिए बहुत संभव है कि इसे OnePlus Nord CE 2 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment