न्यू जनरेशन ktm 250, duke 390 इंडिया में लॉच कर दी गई है

KTM की तरफ से दो नई बाइक 250 duke और 390 duke लॉच कर दी गई है KTM ने अपनी दोनों बाइक को नई फ्रेम पर बनाया है इसके अतिरिक्त हम इन बाइक को मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है बात करे abs की तो इसमें आपको abs भी देखने को मिलता है।

प्राइस और अवेलेबलिटी

कीमत की बात करे तो आपको ktm 250 duke 2.39 लाख रुपए से शुरू है जबकि बात कर ktm duke 390 की तो आपको ये गाड़ी की कीमत 3.11 लाख से शुरू देखने को मिलेगी दोनों गाड़ियों की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम है।

नई duke 250 की कीमत मौजूदा duke से 779 महंगी है जबकि duke 390 मौजूदा duke से तेरह हजार ज्यादा महंगी है।

ktm 250, duke 390

दोनों गाड़ियों को आप बुक कर सकते है दोनों गाड़ी बुकिंग के लिए तैयार है गाड़ी आपको 4499 की कीमत देकर बुक करनी होगी जिसके बाद आप गाड़ी खरीद सकते है।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म

दोनों गाड़ियों को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो ट्रेलिस फ्रेम और एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम से मिलकर बनाया गया है इसमें इंजन के साथ हायर स्पीड पर पावर-टू-वैट रेश्यो मैनेज होता है। हैंडलिंग में सुधार हेतु इन गाड़ियों को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

अगर इसके डिजाइन की बात करें, तो मोटरसाइकिलें अग्रेसिव और बहुत अट्रेक्टिव दिखाई देती है। सामने एक नया ट्विन हेडलैंप सेटअप लगाया गया है, जिसके दोनों तरफ हेडलैंप हाउसिंग पर LED DRL लगे हुए है।

duke 390 में आपको दो कलर देखने को मिल जाते है इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक और अटलांटिक ब्लू इसके अलावा duke 250 में आपको लेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट कलर देखने को मिल जायेंगे। दोनों ही बाइक में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जाते है।

ktm 250, duke 390

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM 390 duke में 389 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमे 45.3 hp की मैक्सिमम पावर और 39 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की छमता है। इसके अलावा KTM 250 ड्यूक में एक नया 249cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जिसमे 31 hp की पावर और 25 nm का टॉर्क जनरेट करने की छमता है। ये मौजूदा duke की तुलना में 1 hp ज्यादा पावरफुल और 1 nm ज्यादा टॉर्की उत्पन्न करता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून है और स्लिपर क्लच के साथ क्विकशिफ्टर के साथ आते हैं।

सस्पेंसन, ब्रेकिंग और फीचर्स

आरामदायक राइडिंग के लिए सस्पेंशन सेटअप में 5-क्लिक रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टमेंट के साथ WP APEX एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स, रियर में 5-क्लिक रिबाउंड और 10-क्लिक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया हैं।

ब्रेकिंग के लिए दोनों बाइकों में एडवांस्ड ABS के साथ हाई-टेक BYBRE ब्रेकिंग सिस्टम है। सामने 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।

other फीचर में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, सुपरमोटो ABS, ट्रैक स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT डिस्प्ले, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हैं।

Leave a Comment