kawasaki ninja ने आज अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja ZX-4R को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। kawasaki का मानना है कि ये बाइक इंडिया की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। भारतीय बाजार में बाइक का कम्पेटेशन यामाहा R15 400 से होगा।
kawasaki कंपनी अपनी ninja ZX-4R को स्पेशल मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट में लेकर आयी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो 8.49 लाख रुपए है। यह कंपनी की Versys 650 एडवेंचर टूरर से भी महंगा और Z900 स्ट्रीट नेकेड से केवल 71,000 रुपए सस्ती है, जो 955 cc के चार सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
इस बाइक को हाई परफॉर्मेंस कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि ninja ZX-4R अपने लाइनअप में शामिल निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R के बराबर राइडिंग हैंडलिंग एक्सपीरियंस देती है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है।

सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक
Kawasaki Ninja ZX-4R बाइक में आपको 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500 rpm पर 75 hp की पॉवर और 13,000 rpm पर 39 Nm का टॉर्क जनरेट की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया है। इस बेहतरीन इंजन की क्षमता के साथ बाइक इंडिया में 400 cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक में से एक है।

सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स
एक ट्रेलिस फ्रेम पर Kawasaki Ninja ZX-4R को डिजाइन किया गया है। आरामदायक ड्राइविंग के लिए इस बाइक में शोवा USD फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक में आपको 290 mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया है
इस बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी आपको दिया गया है। इसके और फीचर्स की बात करें, तो कावासाकी निंजा ZX-4R 4.3-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसको आप ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते है। बाइक में कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रेन और रोड दिए गए हैं।