नमस्कार दोस्तों कैसे है आप पिछली post में हमने पढ़ा blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये आज की post में हम सीखेंगे की wordpress blog kaise banaye ब्लॉगर के बाद वर्डप्रेस सबसे मशहूर प्लेटफार्म है जिस पर लोग ब्लॉग बनाते है।
Table of Contents
how to make a wordpress blog hindi
wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें hosting की जरुरत पड़ेगी चलिए जान लेते है होस्टिंग क्या है उससे पहले अगर आपको domain क्या है ये पता नहीं है तो हमारी इस पोस्ट में डोमेन क्या है आप जा कर पढ़ सकते है।
hosting kya hai
जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है और उस पोस्ट में image लगाते है तो उन image और पोस्ट को save करने के लिए हमें space की जरुरत होती है जिसे हम होस्टिंग के नाम से जानते है।
domain को हमें hosting से कनेक्ट करना होता है और उसमे wordpress इनस्टॉल करना होता है wordpress क्या होता है हम आगे पढ़ेंगे hosting को हमें खरीदना होता है बहुत सारी कंपनी है जो हमें कम रेट पर hosting provide कराते है।
WordPress क्या है
wordpress एक content management system है अपनी वेबसाइट पर जो कंटेंट लिखते है उन्हें उन्हें manage करने और उसमे changes करने के लिए काम आता है इसी में हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की theme install करते है और अपनी website या ब्लॉग install करते है और अपने ब्लॉग को customize करते है।
wordpress के बिना हम अपनी वेबसाइट नहीं बना सकते wordpress में हमें अपने ब्लॉग को customize करने के लिए plugin मिल जाते है।
Plugin क्या होता है
जब हम wordpress install करते है तो हमें लिमिटेड फीचर ही देखने को मिलते है अगर हमें कोई फीचर की जरुरत है तो हम plugin की मदद से वो फीचर अपने wordpress में install कर सकते है।
इसे ऐसे समझते है जैसे आप किसी दुकान से स्मार्टफोन खरीदने जाते है तो आप बहा से बिलकुल नया स्मार्टफोन लाते है और जिस एप्लीकेशन की जरुरत होती है आप playstore से इनस्टॉल कर लेते है।
ऐसे ही वर्डप्रेस में आपको plugin के लिए store मिल जाता है जिसमे आपको फ्री में हजारो की संख्या में plugin देखने को मिल जाते है।
domain कैसे खरीदे
#1.Go to godaddy.com
इस वेबसाइट पर जाये ये एक बहुत बढ़ी website है जंहा आप domain खरीद सकते है ज्यादातर blogger यहाँ से ही domain खरीदते है।

#2. Make an account on godaddy.com
इस वेबसाइट पर डोमेन खरीदने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होता है जो आपकी email id के द्वारा बनाना पढता है इसे आप facebook id के द्वारा भी बना सकते है।
इसमें आपको अपनी email id और username भरना है username आप ऐसा भरना की किसी ने वो username इस्तेमाल न किया हो फिर आपको इसमें पासवर्ड डाल का create account पर क्लिक करें।

#3. Enter your domain name and click search domain
अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें अपना डोमेन नाम डालकर सर्च करें इसके बाद आपको बहुत सरे डोमेन नाम आपके सामने आ जायेंगे domain name आपके डोमेन से ही आएंगे लेकिन इनके आगे .com, .in. net, .shop आदि extension लगे मिलेंगे।
इसमें अगर आपको अपनी website वर्ल्ड वाइड रैंक करनी है तो आप .com एक्सटेंशन बाला domain ही ख़रीदे अगर आप india में आपको अपनी blog या website को रैंक कराना चाहते है मतलब आप चाहते है की आपका blog india में ही रैंक करें तो आप .in एक्सटैंशन डोमेन ख़रीदे।
#4. Click add to card
आप जिस भी एक्सटेंशन का डोमेन खरीदना चाहते है उसे अपने cart में add करें निचे आपको image में दिखाया गया है उस पर क्लिक करें।

#5. Click continue to cart
फिर से continue कार्ट पर क्लिक करें।

#6. Select year
फिर आपके सामने कुछ इस तरह का सामने अगला पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने domain के लिए year सेलेक्ट करना है आपको कितने साल के लिए domain चाहिए यहाँ आप सेलेक्ट कर सकते है एक साल, दो साल, तीन साल जितने साल के लिए भी चाहिए इसे सेलेक्ट करने के बाद आप continue to checkout पर क्लिक।

#7. Continue cart
इसके बाद आपसे डोमेन की प्राइवेसी एंड प्रोटेक्शन के लिए पूछेगा अगर आप प्राइवेसी एंड प्रोटेक्शन लेते है तो आपको एक्स्ट्रा पैसा देना पढ़ेगा।
अगर आपको प्राइवेसी एंड प्रोटेक्शन नहीं लेना तो No Thanks पर क्लिक करें और continue to cart पर क्लिक करें।

#8. Enter billing information
यहाँ आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है इसके बाद अपने नाम अपना लास्ट नाम अपने फ़ोन नंबर अपने घर का पता अपने शहर का पिन कोड आपका शहर की राज्य में पढता है अपने शहर का नाम डाल कर save पर क्लिक करें।

#9. Select your payment mode
जिस भी प्लेटफार्म को आप पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते है उससे पेमेंट करके अपना आर्डर कम्पलीट करें इसके बाद आपका डोमेन आपके अकाउंट में show होने लगेगा।
डोमेन को देखने के लिए आपके godaddy अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करके my product पर क्लीक करें।

Hosting कैसे खरीदे
Hostinger बहुत ही कम दामों में अच्छी hosting प्रोवाइड कराती है अगर कोई व्यक्ति जो अपना ब्लॉग या website बनाना चाहता है तो इस होस्टिंग को use कर सकता है।
आज हम अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंगर की होस्टिंग खरीदने बाले है इसी होस्टिंग से अपने डोमेन को कनेक्ट करेंगे और अपना ब्लॉग बनाएंगे।
#1. Go to hostinger.com
इस हेस्टिंग को खरीदने के लिए hostinger की website पर जाये मै यहाँ आपको hostinger का affiliate link आपको दे रहा हूँ आप चाहे तो इस link से भी होस्टिंग खरीद सकते है जिससे हमें थोड़ी मदद मिल जाएगी।
#2. Choose your hosting plan
जब आप होस्टिंगर की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे तो आपके hosting plan दिखाई देंगे जिसमे आपको तीन प्लान दिखाई देंगे।
- Single web hosting
- Premium Web Hosting
- Business web hosting
Single web hosting
इस प्लान में आप एक वेबसाइट होस्ट कर सकते है और आपको 30 gb ssd storage मिल जाती है इसका monthly चार्ज आपको एक महीने के लिए 79 रूपये पढ़ जायेगा।
अगर आप नया ब्लॉग बनाते है तो आपके लिए ये प्लान बहुत ही अच्छा है इसमें आपको फ्री ssl मिल जायेगा और अगर आपको होस्टिंग पसंद न आये तो आप 30 दिन के अंदर पैसे बापस ले सकते है।
- 1 Website
- 30 GB SSD Storage
- ~10000 Visits Monthly
- 1 Email Account
- Free SSL
Premium Web Hosting
इस प्लान का चार्ज 179 रूपये महीने पढ़ जायेगा इसमें आपको 100 gb ssd storage मिल जाता है अगर ये होस्टिंग प्लान आप खरीदते है तो आपको एक डोमेन फ्री दिया जाता है अगर आप ये होस्टिंग एक साल के लिए खरीदते है तो आपको 389 रूपये महीने पढ़ जायेगा।
इसमें आप 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
- 100 Websites
- 100 GB SSD Storage
- ~25000 Visits Monthly
- Free Email help_outline
- Free SSL (₹855 value)
- Free Domain (₹602 value)
- Unlimited Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back
Business web hosting
इस प्लान आप 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते है 200 gb ssd storage मिल जाती है और फ्री ssl मिल जाता है इसमें भी आपको एक डोमेन फ्री दिया जाता है।
- 100 Websites
- 200 GB SSD Storage
- ~100000 Visits Monthly
- Free Email
- Free SSL
- Free Domain
- Unlimited Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back

#3. choose your hosting plan
यंहा आपको अपने प्लान की अवधि सेलेक्ट करनी है अगर आप एक साल के लिए होस्टिंग लेते है तो आपको 5,508 रुपए की मिल जाएगी इस प्लान में आप सौ वेबसाइट होस्ट कर सकते है फिर checkout now पर क्लिक करें।

#4. sign up or login account
इसके बाद आपको अपनी email id के द्वारा इसमें अकाउंट create करना है अपना नाम अपना email address डालकर अपना पासवर्ड सेलेक्ट करें और create account and checkout पर क्लीक करें।

इसके बाद पेमेंट करने को बोलेगा और आपको पेमेंट कर देनी है उसके बाद आपकी hosting activate हो जाएगी।
Domain को hosting से कैसे connect करें
इस पोस्ट में जो तरीका domain को hosting से conncet करने का बताने जा रहा हूँ यही तरीका कोई सी भी hosting आपके पास हो सब में यही काम आने बाला है।
#1. Go to godaddy.com account and my products
godaddy की वेबसाइट पर जा कर अपने ख़रीदे गए डोमेन पर जाये

#2. click your domain
अपने domain name पर क्लीक करें

#3. click manage DNS
आपके सामने चार option खुल जायेंगे आपको manage dns पर क्लिक करें।

#4. click change button
यहाँ आपको अपने वेबसाइट के द्वारा प्रोवाइड किये हुए सर्वर नेम डालने है change पर क्लिक करें

आपके सामने सर्वर नाम डालने के लिए तीन box दिखाई देंगे और वो सर्वर नाम कहा से मिलेंगे चलिए देखते है
#5. Go to your hostinger admin pannel
hostinger के वेबसाइट पर जा कर अपने hosting pannel में जाईये आपके सामने कुछ इस तरह का pannel खुलेगा।

#6. clik manage button
यहाँ आपको नील रंग में manage लिख दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
#7. click on details
इसके बाद आप थोड़ा सा निचे की तरग स्क्रॉल करेंगे तो आपको detail नाम का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#8. Copy Name servers
यहाँ आपको दिखाई देंगे दो server name दिखाई देंगे एक एक करके आपको इन्हे copy करना है।

#9. Paste on your domain Name servers
copy किये हुए server name को अपने domain के sever name में जा कर past कर दे जो आपके सामने निचे दिखाई दे रहे है और save के button पर क्लिक करें।
अब आपका domain hosting से conncet हो चूका है इसे थोड़ा समय लग सकता है अब इसके बाद हमे अपने ब्लॉग बनाने के लिए wordpress इनस्टॉल करना है बिना वर्डप्रेस के हम अपनी वेबसाइट नहीं बना सकते है।

wordpress कैसे install करें
#1. Go to your hosting pannel
आइये जानते है wordpress कैसे इनस्टॉल करे इसके लिए आपको अपने hostinger के hosting pannel में जाना है।
#2. click on manage button
जब आप hosting pannel में पहुंच जायेंगे तो आप manage बटन पर clcik करे।

#3. click on atuto installer option
यहाँ हम auto installer ही help से wordpress install करेंगे auto installer पर क्लिक कीजिये।

#4. select wordpress option
यहाँ आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे लेकिन हमें wordpress install करना है तो हम wordpress पर क्लिक करेंगे।

#5. fill your website informations
इसके बाद आपको अपने वेबसाइट डोमेन सेलेक्ट कीजिये अपने website का title और अपने जो भी pasword आप use करना चाहते है उसे fill कीजिये और install के button पर क्लिक कीजिये।

इसके बाद आपका wordpress install हो जायेगा जैसे ही आप install पर क्लीक करेंगे उसके बाद आपके सामने आपके wprdpress की url दिखाई देगी जो कुछ इस तरह दिखाई देगी।
www.apkadomain.com/wp-admin
इस url पर जा कर आप अपना user नाम और अपना pasword डालकर wordpress में login हो सकते है।
- blog kya hai blog kaise banaye 2021
- backlinks kaise banaye backlink kya hote hai
- website ki speed kaise badhaye