स्ट्राइडर ने लॉच की नई साइकिल कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T टॉप स्पीड 21kmph

टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी स्ट्राइडर साइकिल्स ने साइक्लो की कांतिनो रेंज को लांच किया है 27.5T कॉन्टिनो गैलेक्टिक को पेश किया है।  कपनी का मानना है की ये पहली साइकिल है जो भारत की प्रथम मैगनीशियम फ्रेम वाली साइकिल है। 

इसकी कीमत की बात करे तो 27896 रुपए है कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T साइकिल आपको देश में स्ट्राइडर साइकिल रीटेल स्टोर्स पर मिल देखने को मिल जाएगी कंपनी की वेबसाइट पर तो आप इसे ले ही सकते हैं।

स्ट्राइडर ने लॉच की नई साइकिल कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T टॉप स्पीड 21kmph

इसके साथ-साथ आपको अमेजॉन वेबसाइट पर भी मिल जाएगी साइकिल मिलिट्री में कलर आपको हर और ग्रे कलर देखने को मिलेगा। ट्रेडिशनल एल्यूमीनियम से मैग्नीशियम फ्रेम की तुलना की जाये तो मैग्नीशियम फ्रेम ज्यादा हल्के और मजबूत होते है, जो ऑफ रोडिंग के लिए अच्छे मने जाते है इसमें वाइब्रेशन का एहसास भी काम होता है।

जिसके कारण राइडिंग का मजा बहुत ही आरामदायक देखने को मिलता है। कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है इसमें आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए फ्रंट और रियर डिरेलियर, लॉक-इन/ लॉक-आउट टेक्निक के साथ फ्रंट सस्पेंशन फोर्क को भी शामिल किया गए है साइकिल की स्पीड की बात करें तो तो इसकी टॉप स्पीड 21kmph है।  

Leave a Comment